newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Athlete Dutee Chand: एथलीट दुती चंद ने अपने समलैंगिक पार्टनर संग रचाई शादी, ट्वीट कर किया खुलासा

Athlete Dutee Chand: उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहती हैं कि वो उनकी पार्टनर बेकार में इन सभी दुश्वारियों में उलझे । इसके साथ ही दुती चंद ने आगे कहा कि किसी को भी मुझे जज करने का अधिकार नहीं है। मुझे लगता है कि सभी को अपनी निजी जिंदगी अपने तरीके से जीने का पूरा हक होता है।

नई दिल्ली। समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकार कर चुकी एथलीट दुती चंद ने अपने पार्टनर संग शादी रचा ली है। एथलिट ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ कल भी तुमसे प्यार करता था, अब भी तुमसे प्यार करता हूँ,। ध्यान रहे कि एथलीट ने आज से तीन साल पहले ही खुद के समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी। जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर का खुलासा नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहती हूं कि वो किसी भी प्रकार के विवाद में पड़े। हालांकि, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। बहरहाल, अब जब एथलीट ने अपनी समलैंगिक पार्टनर से संग शादी रचा ली है, तो ट्विटर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

ध्यान रहे कि वो पहली महिला एथलिट हैं, जिन्होंने इस तरह सार्वजनिक तौर पर खुद के समलैंगिक होने की बात ना महज स्वीकार की, बल्कि शादी भी रचाई। विगत दिनों उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे समलैंगिक होने पर लोग मुझ पर क्या कुछ टिप्पणी करते हैं। मुझे लगता है कि आप किसके साथ जिंदगी जीना पसंद करते हैं। यह आपकी अपनी निजी पसंद होती है।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुती चंद की समलैंगिक पार्टनर भी ओडिशा से हैं, जिनके साथ एथलीट पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थीं।

बता दें कि दुती चंद पर पुरुष होने के आरोप भी लग चुके हैं। साल 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ के दौरान मेडिकल चेकअप में उनका हॉमोर्न बढ़ने की बात सामने आई थी। जिससे उन पर पुरुष होने के भी आरोप लगे थे। जिसकी वजह से वो 2014 के ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले सकीं थीं। कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी। लेकिन, एथलीट ने यह कहकर सभी का मुंह बंद कर दिया था कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं।

इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ देश के नाम मेडल जीतना है। जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करने में जुटी रहती हूं और बाकी लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।