newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्रिकेट के मैदान से आई बुरी खबर, पिच पर बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, हुई दर्दनाक मौत

Batsman Heart Attack: पुणे(Pune) की जुन्नर तालुका तहसील से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि खेल के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज बाबू नलावडे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई।

नई दिल्ली। वैसे तो क्रिकेट, दुनियाभर में ऐसा खेल है, जिसके हर जगह प्रशंसक पाए जाते हैं, लेकिन इस खेल के मैदान से कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं, जो हर किसी की आंखे नम कर जाती हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी तमाम घटनाएं आपको मिल जाएंगी जब खेलने के दौरान ही किसी खिलाड़ी की मौत हुई हो। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत कौन भूल सकता है। जिसने हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें नम कर दी थीं। वहीं पुणे की जुन्नर तालुका तहसील से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि खेल के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज बाबू नलावडे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। अचानक हुई इस दुखद मौत के बाद वहां हर कोई सन्न रह गया।

Babu nalavade pic

बता दें कि इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि, नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा बल्लेबाज अपने स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज को कुछ बता रहा होता है। तभी गेंजबाज बॉलिंग करने के लिए वापस जा रहा होता है। तभी बाबू नलावडे अचानक से जमीन पर पहले बैठते हैं, और फिर नीचे गिर जाते हैं।

गौरतलब है कि तस्वीरों में आप साफ़ देखा जा सकता है कि बाबू नलावडे किस तरह से स्ट्राइक साइड में जाने की कोशिश में था। लेकिन उसके पहले ही अचानक हार्टअटैक आने से वो पिच पर गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है। आपको बता दें कि आज दोपहर के समय जब ओझर संघ और जामबूत संघ के बीच में मुकाबला चल रहा था। तब यह दर्दनाक घटना घटी। मृतक का नाम बाबू नलावडे बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 47 साल थी। बाबू नलावड़े को तत्काल डॉ. राउत के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।