IND vs SL T-20i: लगातार चोटों से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका, चोटिल होने के बाद NCA जाएगा ये खिलाड़ी

Avatar Written by: February 26, 2022 2:16 pm
rutu3

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज (शनिवार) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले भारत के लिए बुरी खबरें लागातार आ रही हैं। खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। सीरीज शुरू होने के पहले जहां सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हुए, वहीं अब ऋतुराज भी दाएं हाथ की कलाई में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। शायद इसी वजह से वे पहले टी-20 में भी नहीं खेल पाए थे। ऋतुराज भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग यानी आईपीएल से अपनी पहचान बनाई थी। उसके बाद वे भारतीय टीम के लिए चुने गए, हालांकि टीम में बड़े नामों की मौजूदगी के कारण उन्हें अबतक अपर्याप्त मौके ही मिल पाए हैं।

ruturaj

एनसीए (NCA) जाएंगे ऋतुराज गायकवाड़

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की ओर से कंफर्म किया गया है कि वे (ऋतुराज) अब एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी जॉइन करेंगे, और वहां अपने चोटों पर काम करेंगे। गौरतलब है कि ऋतुराज की दाहिनी कलाई में चोट की शिकायत थी, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी। जिसके चलते वे पहले टी-20 में भी नहीं खेल पाए थे, उसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच करने के बाद पाया कि उन्हें एनसीए जाना होगा।


बैकअप के तौर पर मयंक अग्रवाल को किया गया शामिल

ऋतुराज के बाहर होने के बाद मयंक को उनके जगह पर टीम में शामिल किया गया है, जो धर्मशाला में होने वाले मैच के साथ ही टीम से जुड़ चुके हैं। मयंक भी टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। हालांकि, देखा जाए तो टीम को इन चोटों से ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम में धुरंधरों की भरमार है जो बस मौके की तलाश में हैं। रोहित शर्मा खुद ओपन करते हैं, और ईशान किशन के रूप में उन्हें बढ़िया जोड़ीदार भी मिला है। इसके अलावा टीम में संजू सैमसन भी हैं, और वे भी ओपन कर सकते हैं।