newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: पहले वनडे में ऐसा होगा भारत का बल्लेबाजी क्रम, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं कई फेरबदल

IND vs WI: इस सीरीज के लिए टीम के अन्य सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज सीरीज को जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। 

नई दिल्ली। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज (West Indies) भी पहुंच चुकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को व टी-20 और वनडे मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी की थी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे सीरीज में सिनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कप्तानी करनी है। इस सीरीज के लिए टीम के अन्य सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज सीरीज को जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है।

dhawan

क्या हो सकती है ओपनिंग जोड़ी? 

इस दौरे में कई अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के ही कंधों पर टीम को सीरीज जीताने की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में गेंदबाजी के क्रम के सही ढंग से चुनने की जरूरत होगी। चयनकर्ताओं के लिए बल्लेबाजी क्रम को सही चयन करने की जिम्मेदारी होगी। यह तो निश्चित है कि कप्तान शिखर धवन ओपन करते हुए नजर आएंगे। इस दौरे में में रोहित शर्मा नहीं हैं तो ऐसे में शुभनम गिल को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है। आईपीएल 2022 में भी शुभनम गिल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। अगर उन्हें वेस्टइंडीज के साथ पारी में ओपन करने का मौका मिलेगा तो वो चाहेंगे कि एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ दें।


किसे मिलेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी?

वेस्डइंडीज दौरे के लिए कप्तान शिखर धवन के पास मध्यक्रम बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों का विकल्प है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर शिखर धवन ओपनर के तौर पर ईशान को मौका नहीं देते हैं तो ऐसे में तीसरे नंबर पर ईशान को उतारा जा सकता है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बाद श्रेयस अय्यर को खेलते हुए देखा जा सकता है। इन सब के अलावा दीपक हुड्डा भी टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। अभी तक उनकी बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।

ishan kishan, surya kumar yadav and sireyash iyer

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), दीपक हुड्डा, शुभनम गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल