newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टेस्ट पदार्पण के 50वें वर्ष पर Sunil Gavaskar को किया गया सम्मानित

Sunil Gavaskar On 50 Years In Indian Cricket: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को उनके टेस्ट डेब्यू के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सम्मानित किया गया। गावस्कर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय गुजरात क्रिकेट संघ ने एक विशेष भारतीय कैप भेंट की।

अहमदाबाद। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को उनके टेस्ट डेब्यू के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सम्मानित किया गया। गावस्कर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय गुजरात क्रिकेट संघ ने एक विशेष भारतीय कैप भेंट की। भारतीय टीम के बल्लेबाज गावस्कर ने 50 वर्ष पहले छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में पदार्पण किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे और भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था।

गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10000 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 34 साल पहले अहमदाबाद में हासिल की थी। गावस्कर ने 16 साल के अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे होने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बधाई दी। साथ ही सचिन ने उनके लिए एक खास मैसेज भी लिखा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, A tribute to My Idol!

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, “50 सालों का आपका सफर शानदार रहा। हम जैसे खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया! आपने जो भी हमारे देश के लिए किया। उस पर हमे काफी गर्व है।”

वहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, “आपके साथ कमेंट्री करना वाकई मेरे लिए काफी सौभाग्य भरा रहा। सुनील भाई के बारे में बेस्ट चीज ये है कि अपने टेस्ट डेब्यू करने लेकर आज तक वो सीखते आ रहे हैं।”