newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanju Samson: कड़े विरोध के बाद आखिरकार मान ही गया BCCI, संजू सैमसन को बनाया कप्तान

Indian A Team: आने वाली तारीख 22 सितंबर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय वाली टीम की कमान संजू सैमसन को सौंपी है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम का पहले ही टी-20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम व 4 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है। ऐलान की गई हुई टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ जो कि भारतीय टीम की तरफ से टी-20 विश्व कप खेलने के हकदार थे। इसी कड़ी में एक नाम भारत के ताबड़तोड़ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। जीं, हां संजू सैमसन को टी-20 विश्व कप के लिए चयनित नहीं हूए। इसके बाद कई लोगों ने उनको ना खिलाए जाने पर नाराजगी भी जताई। खासकर केरल के क्रिकेट फैंस ने इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद विरोध के इस माहौल में घुलते तनाव के बीच भारत की सिनियर सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड की ए टीम के खिलाफ होने वाली तीम मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ए चयन कर लिया है। सेलेक्टर्स ने फैंस के विरोध को ध्यान में रखते हुए इस बार टीम की कमान किसी और को नहीं बल्कि स्टार युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को दी है।

आने वाली तारीख 22 सितंबर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय वाली टीम की कमान संजू सैमसन को सौंपी है। बता दें कि भारत की ए व न्यूजीलैंड की ए टीम के सभी वनजे मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके लिए पहला मैच 22 सितंबर को होगा, जबकि दूसरा मैच 25 व तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को होगा।


न्यूजीलैंड की ए टीम के खिलाफ भारत ए का स्क्वॉड 

अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा