BCCI: टीम इंडिया का 2021-2022 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब-कब मुकाबले में दिखेगा भारत

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा।

आईएएनएस Written by: September 20, 2021 7:10 pm
BCCi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी। भारत इस दौरान चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी20 मैचों की मेजबानी करेगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका दो टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्रमश: नवंबर 2021 और मार्च 2022 में भारत का दौरा करेंगे। वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए फरवरी 2022 में भारत दौरे पर रहेगा। घरेलू सीजन के बीच भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। भारत इसके साथ ही जून 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।

Former captain of Indian Cricket team Sourav Ganguly takes charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI)

कानपुर और मुंबई को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वेन्यू के तौर पर देखा गया है जबकि बेंगलुरु और मोहाली श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मेजबानी करेंगे। दोनों सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साईकिल का हिस्सा होगी।

BCCI

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021)

पहला टी20 : 17 नवंबर, जयपुर

दूसरा टी20 : 19 नवंबर, रांची

तीसरा टी20 : 21 नवंबर कोलकाता

पहला टेस्ट : 25 से 29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट : तीन से सात दिसंबर, मुंबई

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)

पहला वनडे : छह फरवरी, अहमदाबाद

दूसरा वनडे : नौ फरवरी, जयपुर

तीसरा वनडे : 12 फरवरी, कोलकाता

पहला टी20 : 15 फरवरी, कटक

दूसरा टी20 : 18 फरवरी, विशाखापत्तनम

तीसरा टी20 : 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम श्रीलंका (2022)

पहला टेस्ट : 25 से एक मार्च, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट : पांच से नौ मार्च, मोहाली

पहला टी20 : 13 मार्च, मोहाली

दूसरा टी20 : 15 मार्च, धर्मशाला

तीसरा टी20 : 18 मार्च, लखनऊ

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)

पहला टी20 : नौ जून, चेन्नई

दूसरा टी20 : 12 जून, बेंगलुरु

तीसरा टी20 : 14 जून, नागपुर

चौथा टी20 : 15 जून, राजकोट

पांचवां टी20 : 19 जून, दिल्ली