newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस ने क्रिकेट की दुनिया में मचाया हड़कंप, BCCI ने लिया एक और बड़ा फैसला

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों कों अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है। बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए BCCI ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और भारत की अन्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट सीरीज को भी रद्द कर दिया गया था। अब कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों को अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है। बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

BCCi

बता दें भारत सरकार ने कोरोना वायरस को एक महामारी घोषित कर दिया है। इसके प्रभाव को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। भारत सरकार लगातार एडवाइजरी भी जारी कर रही है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत से दवाइयों के निर्यात पर रोक लगा दी है जिससे कि आपातकालीन स्थिति में  दवाइयाँ आसानी से उपलब्ध रहें।

बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत, हर तरफ कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है। घरेलू मैचों को स्थगित करते हुए बीसीसीआई ने बयान में कहा, “कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है।”

bcci on corona.jpg2

बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। साथ ही साथ इस बार आईपीएल में विदेशी खिलाडियों के शामिल होने पर भी संशय बरकरार है।