कोरोनावायरस : अब बर्लिन मैराथन हुई स्थगित

बर्लिन। कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्थगित हो रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस महामारी के चलते बर्लिन मैराथन स्थगित हो गई है।

Avatar Written by: April 22, 2020 12:16 pm

बर्लिन। कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्थगित हो रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस महामारी के चलते बर्लिन मैराथन स्थगित हो गई है। इस महामारी के चलते इससे पहले कई अहम स्पोर्ट्स टूर्नामेंट रद्द हो चुके है।

कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा भीड़ इकट्ठा करने पर जारी प्रतिबंध के कारण इस साल 27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन को स्थगित कर दिया गया है।

आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, ” 21 अप्रैल 2020 को हुए संवाददाता सम्मेलन से पता चला है कि 24 अक्टूबर तक 5000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी टूर्नामेंट को कराने की मनाही है। ”


बयान में आगे कहा गया है, ” यह हमारे कई टूर्नामेंटों पर लागू होता है, जिसके कारण हम हम 26-27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं कर पाएंगे।” हालांकि आयोजकों ने टूर्नामेंट की नई तारीख घोषणा नहीं की।