newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के कारण लोकेश राहुल सीरीज से बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जो टीम के साथ-साथ उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है। इसी खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

इस मामले में मंगलवार को बीसीसीआई ने अपना बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक, राहुल सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच राहुल नहीं खेल पाए थे। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से खेला जाना है। लेकिन अब राहुल तीसरे मैच को नहीं खेल पाएंगे।

BCCi

राहुल को कलाई में लगी चोट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि राहुल की कलाई में चोट लग गई थी। उन्होंने बताया, ”शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान राहुल को कलाई में चोट लगी थी। राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे।”

चोटिल होने के बाद राहुल भारत लौट आएंगे साथ ही वो बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट का रिहैब करेंगे। बता दें कि जब से ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है तब से उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।