
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक का एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज से बाहर हो गई। अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अब अफगानिस्तान 27 जून को साउथ अफ्रीका के साथ त्रिनिदाद में सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत देते हुए ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर 59 रन बनाए। गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, जादरान ने 29 गेंदों पर 18 रनों बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए हालांकि उन्होंने पूरे 20 ओवर खेले। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अंतिम ओवरों में 10 गेंदों पर 19 रन बनाए और इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रनों का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के बॉलर रिशाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
मैच में बारिश बार-बार बाधा बनी इसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी तक क्रीज पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। लिटन दास ने 49 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में दास ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने भी 4 विकेट चटकाकर बांग्लादेश की टीम को धराशाई कर दिया। फजलहक फारूखी और गुलब्दीन नइब को भी 1-1 विकेट मिला।