newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Feroz Shah Kotla Stadium: अरुण जेटली की प्रतिमा लगाने के फैसले से खफा बिशन सिंह बेदी, लिया ये फैसला

Feroz Shah Kotla Stadium: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही बिशन सिंह बेदी ने रोहन जेटली से फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Stadium) के स्टैंड से अपना नाम हटाने का भी अनुरोध किया है।

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही बिशन सिंह बेदी ने रोहन जेटली से फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Stadium) के स्टैंड से अपना नाम हटाने का भी अनुरोध किया है। बता दें कि साल 2017 में ही फिरोजशाह कोटला का एक स्टैंड पूर्व स्पिनर के नाम पर रखा गया था। दरअसल बिशन सिंह बेदी पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा लगाने के फैसले से खफा है जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। बता दें कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली मौजूदा समय में डीडीसीए के अध्यक्ष हैं। कुछ महीने पहले ही रोहन जेटली, पत्रकार रजत शर्मा की जगह डीडीसीए के अध्यक्ष बनाए गए थे।

bishan singh bedi

पूर्व क्रिकेटर ने पत्र लिखकर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली से अपील की है कि जल्द से जल्द फिरोजशाह कोटला मैदान के स्टैंड से उनका नाम हटा दिया जाए। बिशन सिंह बेदी ने रोहन जेटली को लिखे पत्र में कहा कि, ‘मैं काफी सहनशील इंसान हूं लेकिन अब मेरे सब्र का बांध टूट रहा है। डीडीसीए ने मेरे धैर्य की खूब परीक्षा ली है और मुझे यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया।’

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘तो अध्यक्ष महोदय मैं आपसे मेरा नाम उस स्टैंड से हटाने का अनुरोध कर रहा हूं जो मेरे नाम पर है और यह तुरंत प्रभाव से किया जाये। मैं डीडीसीए की सदस्यता भी छोड़ रहा हूं।’

bishan singh bedi

बेदी ने लिखा, ‘अरुण जेटली एक योग्य राजनीतिज्ञ थे। इसलिए क्रिकेट स्टेडियम को नहीं संसद को उन्हें याद रखना चाहिए। वह एक अच्छे एक क्रिकेट प्रशंसक हो सकते हैं, लेकिन क्रिकेट प्रशासक के रुप में उनकी स्थिति संदिग्ध रही। मेरे इस कथन को बयानबाज़ी के रुप में नहीं देखा जाए बल्कि यह मूल्यांकन है।’