विश्व बैडमिंटन महासंघ ने किया 2020 कैलेंडर का बचाव, कही ये बात

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने अपने संशोधित 2020 कैलेंडर का बचाव किया। शुरुआती कैलेंडर को कोरोना वायरस का झटका लगने के बाद बीडब्ल्यूएफ ने नया कैलेंडर जारी किया था और टूर्नामेंट्स की नई तारीखें बताई थीं।

Avatar Written by: May 28, 2020 11:07 am

नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने संशोधित 2020 कैलेंडर का बचाव किया। शुरुआती कैलेंडर को कोरोना वायरस का झटका लगने के बाद बीडब्ल्यूएफ ने नया कैलेंडर जारी किया था और टूर्नामेंट्स की नई तारीखें बताई थीं।

सायना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप के अलावा बी.साई प्रणीत ने सोशल मीडिया पर नए कैलेंडर की आलोचना की थी। सायना ने ट्वीट किया, “पांच महीने बिना रुके सफर करना, सबसे बड़ा सवाल है कि अंतरराष्ट्रीय यातायात की गाइडलाइंस क्या हैं।”

saina nehwal

बीडब्ल्यूएफ महासचिव थॉमस लैंड ने कहा है कि हर खिलाड़ी के हर टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी कोशिश खेल को दोबारा शुरू करने की है। उन्होंने कहा, “हम यह उम्मीद नहीं करते कि हर खिलाड़ी हर टूर्नामेंट खेले। नया कैलेंडर सभी स्तर के खिलाड़ी को खेल शुरू करने और अपनी पेशेवर जिंदगी को शुरू करने का मौका देगा।”

Saina nehwal

आगे उन्होंने कहा, “यह उम्मीद की जाती है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट को लेकर वैकल्पिक नीति अपनाएंगे। कुछ लोग ज्यादा टूर्नामेंट खेल सकते है, क्योंकि हो सकता है कि वो फाइनल तक न पहुंचे। अन्य खिलाड़ी यह फैसला ले सकते हैं कि उन्हें सप्ताह दर सप्ताह नहीं खेलना है।”

 

Latest