newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma: टीम में हो रहे लगातार नए प्रयोग पर कप्तान रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम स्टार्स क्रिकेटर के भरोसे नहीं बल्कि…

Team India: कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम लगातार हो रहे नए प्रयोग के पीछे हेड कोट राहुल द्रविड़ की एक ऐसी योजना काम कर रही है, जिसके लिए टीम इंडिया में बड़े सितारे बैकअप के लिए तैयार रहें।

नई दिल्ली। भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते कुछ सालों से लिमिटेड ओवर के लिहाज से अच्छा रहा है। इन सालों में भारतीय टीम ने एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया है। बीसीसीआई और टीम के चयनकर्ताओं का भी इमसे बड़ा हाथ है, क्योंकि अब मैनेजमेंट नए प्रयोग में भरोसा कर रहा है। आज तक के क्रिकेट इतिहास में देखा गया है कि आमतौर पर ज्यादा प्रयोग करने वाली टीमों में स्थिरता नहीं होती है, लेकिन इस विपरीत जब भारतीय टीम में नए-नए प्रयोग किए गए हैं, तब से प्रदर्शन में और ज्यादा निखार आया है। आज के समय में भारतीय टीम के पास युवा खिलाड़ियों की ऐसी फौज है, जो किसी भी विपरीत परस्थितियों में टीम को बाहर निकालने का दम रखती है। ये सब भारत के बैकअप प्लेयर हैं। ऐसे में टीम इंडिया दुनिया की अन्य टीमों के सामने ज्यादा मजबूत नजर आती है। इस साल दो अहम कप, जिसमें से पहला एशिया और दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इन्हीं बड़े टूर्नामेंट को लेकर अब भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान सामने आया है।

सिर्फ स्टार क्रिकेटर पर निर्भर नहीं है टीम- रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम लगातार हो रहे नए प्रयोग के पीछे हेड कोट राहुल द्रविड़ की एक ऐसी योजना काम कर रही है, जिसके लिए टीम इंडिया में बड़े सितारे बैकअप के लिए तैयार रहें। रोहित ने कहा कि, हम एक ऐसी टीम नहीं बनना चाहते हैं जो सिर्फ एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर रह सके, बल्कि हम एक ऐसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं जिसका प्रत्येक खिलाड़ी टीम के लिए अहम योगदान दे सके और अपने दम पर टीम को जीत दिला सके। ये ही कारण है कि अब हम युवाओं को ज्याद मौके दे रहे हैं। इस दौरान सीनियर खिलाड़ी भी उनके करीब होते हैं। उनके होने से युवाओं को मदद मिलती है।

बुमराह व शमी हमेशा टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे- रोहित शर्मा

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर भी एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा- “बुमराह और शमी के अलावा बाकी खिलाड़ी भारतीय टीम का हमेशा हिस्सा नहीं रहेंगे। इसलिए आपको दूसरे लड़कों को भी आजमाने और तैयार करने की जरूरत है। मैंने और राहुल भाई ने बात की कि कैसे हम बेंट स्ट्रेंथ तैयार करें, ताकि बहुत ज्यादा हो रहे क्रिकट, इंजरी और थकान जैसी दिक्कतों से निपटा जा सके।”