कार्लोस पेना ने पेशेवर फुटबाल से लिया संन्यास

कार्लोस पेना ने गुरुवार को पेशेवर फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की। स्पेन के रहने वाले 36 साल के इस खिलाड़ी ने अंतिम दो सीजन एफसी गोवा के लिए खेले और टीम को पहली बार इंडियन सुपर लीग का खिताब दिलाने में मदद की।

Avatar Written by: April 10, 2020 12:52 pm

पणजी। कार्लोस पेना ने गुरुवार को पेशेवर फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की। स्पेन के रहने वाले 36 साल के इस खिलाड़ी ने अंतिम दो सीजन एफसी गोवा के लिए खेले और टीम को पहली बार इंडियन सुपर लीग का खिताब दिलाने में मदद की।


पिछले सीजन गोवा आईएसएल में टेबल पर पहले स्थान पर थी और इसी के कारण वह एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप दौर में जगह बनाने वाली भारत की पहली टीम बनी थी। बीते दो सीजन में कार्लोस ने गोवा के लिए 43 मैच खेले। वह टीम के डिफेंस का अहम हिस्सा थे।

अपने संन्यास पर कार्लोस ने कहा, “बीते दो सीजन भारत और एफसी गोवा में रहना मेरे लिए शानदार था। मैं गोवा के लोगों का प्यार हर दिन पाकर खुश हूं। हमने मिलकर काफी कुछ हासिल किया है। मैं और मेरा परिवार भाग्यशाली थे कि हमें दो साल भारत में रहने का मौका मिला। मैं कहना चाहता हूं कि हम हमेशा से गोवा के रहेंगे।”