newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyber Fraud: सचिन तेंदुलकर के गार्ड के साथ हुई साइबर धोकाधड़ी, 8,200 हड़प गए जालसाज

Cyber Fraud: जालसाज ने उसे अपना आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड का विवरण व्हाट्सप नंबर पर भेजने के लिए कहा। सचिन के गार्ड ने धोकेबाज जालसाज की बात को सच मानकर उसके द्वारा पूछी गई सभी जानकारियों को साझा कर दिया।

नई दिल्ली। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व दुनिया के महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार सचिन तेंदुलकर के एक निजी सुरक्षा गार्ड के साथ हुई धोकाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है, जो कि सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया करता था। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने लोन की रकम प्रोसेस करने के बहाने इस व्यक्ति से 10 हजार रुपये भेजने को कहा और फिर उसे 1.50 लाख रुपये का कर्ज देने का लालच दिया।

जालसाज ने उसे अपना आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड का विवरण व्हाट्सप नंबर पर भेजने के लिए कहा। सचिन के गार्ड ने धोकेबाज जालसाज की बात को सच मानकर उसके द्वारा पूछी गई सभी जानकारियों को साझा कर दिया। इसके बाद उसे 10,000 रुपये भेजे और गार्ड के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके उसके खाते से 18,000 रुपये डेबिट हो गए।

ciber crime 1

ऐसा होने पर सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड को लगा कि उसे ठगा जा रहा है तो इसके बाद ही उसने पुलिस विभाग से संपर्क किया। बाद में गार्ड की शिकायत के आधार पर 14 जुलाई को बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे 13 जुलाई की सुबह को 10 बजे के करीब एक आदमी का फोन आया। उसने बताया कि वो कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी है। इसके बाद उसने सचिन तेंदुलकर के गार्ड से पूछा कि क्या उसको कर्ज की जरूरत है। गार्ड ने बताया कि मैने उसके इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और उसके बाद ही धोकाधड़ी वाला प्रकरण शुरू हुआ।