newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2020 : सीजन का पहला सबसे तेज अर्धशतक इस बल्लेबाज ने ठोका, डेब्यू मैच में किया कारनामा

Devdutt Padikkal Become Hit 50 On IPL Debut: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ सोमवार को अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने पदार्पण मैच में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी। देवदत्त ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों पर अर्धशतक जमाया।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के संस्करण 13 (IPL 13) का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (SRH vs RCB) के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 164 रनों का टारगेट दिया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ सोमवार को अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने पदार्पण मैच में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी। देवदत्त ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। इसी के साथ देवदूत इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

SRH vs RCB

इसके अलावा वह आरसीबी के लिए पदार्पण मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2011 में नाबाद 102, अब्राहम डिविलियर्स ने 2011 में नाबाद 54, युवराज सिंह ने 2014 में नाबाद 52 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 2008 में 52 रन बनाए थे।

इसके अलावा देवदत्त ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। देवदत्त को विजय शंकर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए जिसमें आठ चौके लागए।

SRH vs RCB

ऐसा पहली बार नहीं है कि देवदत्त ने पहली बार पदार्पण में 50 का आंकाड़ा छुआ हो। प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रन बनाए थे। लिस्ट-ए मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 58, टी-20 में उत्तराखंड के खिलाफ 53 रन बनाए थे।