newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए CSK के खिलाडियों के साथ चेन्नई पहुंचे धोनी, जल्द करेंगे प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के टीम के उनके साथी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे।

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के टीम के उनके साथी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे।

dhoni

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए यूएई रवाना होने से पहले टीम अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंची। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के शिविर के लिए धोनी के अलावा सुरेश रैना, दीपक चाहर, पीयूष चावला और केदार जाधव भी यहां पहुंचे।

dhoni2

जडेजा नहीं होंगे कैंप का हिस्सा

पिछले साल जुलाई में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद से धोनी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। हरफनमौला रवींद्र जडेजा को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों के शिविर में भाग लेने की उम्मीद है। सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे।

dhoni3

सीएसके ने इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए दो मार्च से अभ्यास शिविर लगाया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे बीच में रद्द करना पड़ा। धोनी ने हालांकि उस शिविर में अभ्यास किया था जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे। कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि इस बार स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।