धोनी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, UAE जाते समय किया कुछ ऐसा…

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान हैं।

Avatar Written by: August 22, 2020 3:02 pm
MS Dhoni

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 21 अगस्त को चेन्नई से युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हुई। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में ही खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल रास्ते में फ्लाइट में एमएस धोनी ने ऐसा कुछ किया, जिसने सबका दिल जीत लिया है। सीएसके के क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ विस्तारा फ्लाइट से यूएई पहुंचे।

MS Dhoni

इस फ्लाइट में जॉर्ज जॉन भी मौजूद थे। उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे धोनी ने उनसे बिजनेस क्लास की सीट बदल ली। जॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट में जिसने सबकुछ हासिल कर लिया हो और सबकुछ देख चुका, जो वो शख्स आपसे कहता है- आपके पैर काफी लंबे हैं, आप मेरी सीट (बिजनेस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा। कप्तान कभी भी मुझे हैरान करने से नहीं चूकते महेंद्र सिंह धोनी।’

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी इकोनॉमी क्लास में बैठे सुरेश रैना और उनके कुछ अन्य सीएसके दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस ट्वीट को लाइक किया है। धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए धोनी 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे और फिर 15 अगस्त की शाम को संन्यास की घोषणा कर दी, धोनी हालांकि अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच जुलाई 2019 में खेला था।