इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य चाल्र्टन का हुआ निधन, लंबी बीमारी के चलते गई जान

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य और लीड्स युनाइटेड के दिग्गज जैक चाल्र्टन का निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे।

Avatar Written by: July 11, 2020 6:09 pm

लंदन। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य और लीड्स युनाइटेड के दिग्गज जैक चाल्र्टन का निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे। लीड्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की।

लीड्स ने कहा, ” पूर्व सेंटर बैक खिलाड़ी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार रात निधन हो गया। लीड्स युनाइटेड को क्लब के दिग्गज जैक चार्लटन को एक लंबी अवधि की बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में कल रात निधन हो जाने का गहरा दुख है।”

चाल्र्टन लीड्स युनाइटेड क्लब के लिए 23 साल तक खेले थे और उन्होंने रिकॉर्ड 773 मैचों में क्लब का प्रतिनिधित्व किया था। वह 1950 में 15 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे।

चाल्र्टन 1996 विश्व कप के प्रत्येक मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में जर्मनी को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैचों में छह गोल दागे थे। चाल्र्टन ने 1973 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था।