newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL: कोहली की बराबरी करते हुए केएल राहुल बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा

IPL: केएल भी लखनऊ टीम के कप्तान घोषित किए गए हैं। पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ की कीमत में खरीदा था। उन्होंने लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम की कप्तानी भी की है लेकिन उनकी अगुआई में दोनों बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे पायदान पर रही।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग  यानि IPL के आने वाले सीजन के लिए दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने 3-3 खिलाड़ियों के नामों का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है। अहमदाबाद ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (4 करोड़) को इस टीम में शामिल किया है।

के एल राहुल

वहीं केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। इस ऑक्शन के साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। बता दें, इससे पहले RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ रूपये ही मिलते थे। केएल भी लखनऊ टीम के कप्तान घोषित किए गए हैं। पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ की कीमत में खरीदा था। उन्होंने लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम की कप्तानी भी की है लेकिन उनकी अगुआई में दोनों बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे पायदान पर रही। उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ के लिए केएल राहुल बतौर कप्तान प्रदर्शन करेंगे।

स्टोइनिस

इसके अलावा स्टोइनिस भी लखनऊ टीम में शामिल हो गए हैं। स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लास्ट तीन सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL में उन्होंने कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें 135.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 914 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 30 विकेट भी दर्ज हैं। स्टोइनिस के साथ रवि बिश्नोई भी लखनऊ टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 23 मैचों में 24 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है, उन्होंने इस बेहतरीन प्रदर्शन से अपने फैन्स का दिल जीत लिया था। बता दें, केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के अलावा बिश्नोई भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

हार्दिक पंड्या

अहमदाबाद की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को (15-15 करोड़) में खरीद लिया है साथ ही युवा ओपनर शुभमन गिल को (8 करोड़) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हार्दिक को टीम ने अपना कैप्टन भी बनाया है।हालांकि मुंबई इंडियंस ने पंड्या को रिटेन नहीं किया था। जानकारों का मानना है कि पंड्या गुजराती हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कैप्टन बनाया है। उम्मीद की जा रही है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

राशिद खान

शुभमन गिल को भी अहमदाबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है हालांकि अहदमबाद IPL में उनकी दूसरी टीम होगी। गौरतलब है कि 2018 के बाद से ही शुभमन कोलकाता टीम में शामिल थे। उस वक्त कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा था। 2017 में हैदराबाद ने शुभमन को 4 करोड़ रुपए में खरीदा था और 2018 में हैदराबाद ने ही उन्हें नौ करोड़ रुपए में रीटेन किया था।

शुभमन गिल