IND Vs BAN : सीरीज जीतने के बाद भी फैंस के निशाने पर आ गई टीम इंडिया, इस बात से भड़के लोगों ने लगाई क्लास?

IND Vs BAN : तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद थे, जो की चौथे दिन के खेल में शुरुआती 1 घंटे के भीतर ही आउट हो गए। साथ ही ऋषभ पंत भी कुछ अहम योगदान नहीं दे पाए, जिसका नतीजा यह हुआ है कि 93 रन पर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए।

Avatar Written by: December 25, 2022 9:28 pm
Ind Vs Ban

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बेशक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीत लिया है लेकिन इसके बाद भी भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की बखिया उधेड़ दी है। लेकिन इसका कारण जानकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। जब भारतीय टीम टेस्ट में आखिरी पारी में लड़खड़ा गई थी तब अपनी टीम को देखकर भारतीय फैंस हेडकोच राहुल द्रविड़ पर आग बबूला हो उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की मांग कर दी। हालांकि दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इसके बावजूद भी फैन्स ने ट्विटर के जरिए बीसीसीआई, हेड कोच राहुल द्रविड़ और इस सीरीज में टीम के कप्तान रहे केएल राहुल पर सवाल खड़े किए हैं।

Ind Vs Ban..तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद थे, जो की चौथे दिन के खेल में शुरुआती 1 घंटे के भीतर ही आउट हो गए। साथ ही ऋषभ पंत भी कुछ अहम योगदान नहीं दे पाए, जिसका नतीजा यह हुआ है कि 93 रन पर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की बुरी हालत का जिम्मेदार भारतीय फैंस ने सीधे तौर पर राहुल द्रविड़ को करार दिया है। देखिए कैसे फैंस ने BCCI की आलोचना की है-

कुछ खिलाड़ियों को तेज पिच पर और कुछ को उछाल वाली पिच पर और कुछ को स्पिन पिच पर समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन हमारे पास लीजेंड केएल राहुल हैं जो हर पिच पर समस्याओं का सामना करते हैं वह सिर्फ एक लीजेंड हैं ☕️

ऑफलाइन परीक्षा के बिना इंजीनियरिंग पास करते हुए-

क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए चौथे नंबर पर विराट की जगह अक्षर को भेजा और फिर 5वें नंबर पर जयदेव उनादकट को भेज दिया। इन फ़ैसलों के चलते राहुल द्रविड़ की इस्तीफे की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो हो गई है।

इसके अलावा फैंस ने चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज दीद जाने के फैसले पर भी जमकर आलोचना की। फैंस ने सवाल उठाया कि आखिर श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द सीरीज दिए जाने की जगह चेतेश्वर पुजारा को दिए जाने के बाद भी फैंस ने BCCI के फैसले की आलोचना की।