newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant: फाइनल मैच में हीरो रहे पंत के लिए फैंस ने गाया ऐसा गाना कि आप भी थिरकने के लिए हो जाएंगे मजबूर

Rishabh Pant: फाइनल मैच में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनने वाले और भारतीय टीम को सीरीज जीताने वाले ऋषभ पंत अब कई लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मैच में 125 रनों की संघर्षशील पारी खेलकर पंत ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे मार्डन भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर हैं।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) की वनडे सीरीज (One Day Serise) का समापन हो गया है। बीते रविवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 के साथ अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बाद में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) व हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाला। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई और इसी साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही। इसके एक तरफ जहां हार्दिक 71 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं, दूसरी तरफ जीत के हीरे रहे ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली।

फैंस ने बनाया पंत के लिए एक खास गाना

फाइनल मैच में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनने वाले और भारतीय टीम को सीरीज जीताने वाले ऋषभ पंत अब कई लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मैच में 125 रनों की संघर्षशील पारी खेलकर पंत ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे मार्डन भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर हैं। फाइनल मैच में भारत की डगमाती पारी को पंत ने शानदार तरीके से संभाला और इंग्लिश टीम के हार का मुख्य कारण बनें। इन सब के बाद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में ऋषभ पंत के लिए भारतीय फैंस ने एक शानदार धुन में गाना गया। भारतीय फैंस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस गाने को भारत आर्मी के ट्विटर हैंडल के द्वारा शेयर किया गया है। फैंस ने पंत के लिए ‘ We have got Rishabh Pant’ के बोल का गाना बनाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस गाने में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने पहले से ही मैच में पकड़ बना रखी थी। टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी की। इसके बाद बल्ले से भी हार्दिक ने कमाल दिखाया। उन्होंने 71 रनों की अहम पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।