newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना की उम्मीदों का भार लिए दोहा पहुंचे लियोनल मेसी… क्या अपनी टीम को बना पाएंगे विश्व चैंपियन?

Fifa World Cup 2022 : 35 वर्षीय लियोनल मेसी अबुधाबी में Nahyan Stadium में टीम साथियों संग विश्व कप की तैयारी करेंगे। मेसी के साथ लियानार्डो पेरेडेस को भी देखा गया जिन्हें लोन के तहत जुवेंट्स ने इस सीजन अपने साथ जोड़ा है।

दोहा। कतर में आयोजित किए जा रहे फीफा विश्वकप 2022 के लिए सभी फुटबॉल टीमें तैयार हैं। दुनिया के कुछ महान फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह विश्वकप आखिरी विश्वकप साबित हो सकता है। जैसे कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो। लियोनेल मेसी हाल ही में अर्जेंटीना के विश्व चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी उम्मीदों का बोझ लिए फीफा वर्ल्ड कप में किस्मत आजमाने दोहा पहुंच गए हैं। विश्व कप के मुख्य मुकाबलों से पहले अर्जेंटीना की टीम संयुक्त अरब अमीरात से दोस्ताना मुकाबले में भिड़ेगी। यह मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के इस पूर्व स्टार खिलाड़ी को टीम साथियों संग होटल में देखा गया, जहां वह एक दूसरे से मिल रहे थे।

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी वर्तमान में PSG क्लब की ओर से खेलते हैं। वह हल्की चोट की वजह से Auxerre के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतर सके। अर्जेंटीना के रिपोर्टर गस्टन एडुल के मुताबिक 35 वर्षीय लियोनल मेसी अबुधाबी में Nahyan Stadium में टीम साथियों संग विश्व कप की तैयारी करेंगे। मेसी के साथ लियानार्डो पेरेडेस को भी देखा गया जिन्हें लोन के तहत जुवेंट्स ने इस सीजन अपने साथ जोड़ा है।

FIFA World Cup 2022.लियोनल मेसी का एक VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में लियोनल मेसी का दोहा पहुंचने के बाद होटल में साथियों से मिलते हुए देखे जा रहे हैं। अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार है। अर्जेंटीना के पास 2019 से पहले रिकॉर्ड 35 मैच जीतने का रिकॉर्ड है।

उसने साल 2021 में ब्राजील को 1-0 से हराकर मेसी के साथ इकलौता कोपा अमेरिका चैंपियनशिप जीता। यहां पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए लियोनल मेसी ने कहा, ‘ विश्व कप में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनकी आप कल्पना नहीं करते हैं। 2014 वर्ल्ड कप में हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया, उस अनुभव को हम नहीं भूल सकते। मैंने बहुत इंज्वॉय किया।’ अर्जेंटीना ने दो बार फीफा विश्व कप खिताब अपने नाम किया है। उसने 1978 और 1986 पर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।