Haryana: राज्यपाल दत्तात्रेय ने पंचकूला में नीरज चोपड़ा समेत 52 खिलाड़ियों को भीम अवॉर्ड से किया सम्मानित

Haryana: पहलवान रवि कुमार, हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार और सुमित, और पैरा खिलाड़ी सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, सिंहराज अधाना, योगेश कथूरिया, हरविंदर सिंह को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Avatar Written by: June 23, 2022 4:57 pm
hariyana panchkula

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और वीरेंद्र सिंह सहित राज्य के 52 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ‘भीम अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। सूबे के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 23 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके अलावा खेल विभाग द्वारा हर साल विभिन्न श्रेणियों में से 11 खिलाड़ियों को प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार को 4 साल की देरी के बाद वितरित किए हैं। विभाग को वर्ष 2017-18 में 13 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि 2018-19 में 58 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था।

hariyanaa

2019-20 में विभाग को 69 आवेदन और 2020-21 में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए। 2017-18 से अब तक प्राप्त आवेदनों में से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इससे पहले खेल विभाग ने इस साल फरवरी में 41 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची जारी की थी, जबकि आपत्ति लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था। संशोधन के बाद अंतिम सूची तैयार की गई। अंतिम सूची में पहलवान बजरंग पुनिया, मुक्केबाज मनोज कुमार और वीरेंद्र सिंह उर्फ ​​गंगा पहलवान के अलावा हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम शामिल हैं।


पहलवान रवि कुमार, हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार और सुमित, और पैरा खिलाड़ी सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, सिंहराज अधाना, योगेश कथूरिया, हरविंदर सिंह को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। भीम अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार की ओर से अवॉर्ड के साथ 5 लाख रुपये दिए जाने हैं. इसके अलावा इन खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये प्रति माह की राशि भी दी जाती है।

Latest