GT vs RR Final IPL 2022: आईपीएल विजेता का खिताब गुजरात ने किया अपने नाम, राजस्थान को दी करारी मात, इतने रनों से जीता मैच

GT vs RR Final IPL 2022 Live Scores :आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर है. इस महामुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

सचिन कुमार Written by: May 29, 2022 11:35 am

नई दिल्ली। आखिरकार, काफी लंबी गहमागहमी के बाद वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी को इंतजार था। आज सभी की निगाहें नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टिकी हुई थी, जहां गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल फाइनल का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा था। वहीं, टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती स्थिति में राजस्थान रॉयल्स की स्थिति बेदह लचर हो गई। विरोधी टीम के दबाव अपने चरम पर पहुंच चुका था। जिसका ही नतीजा हुआ कि निर्धारित 30 ओवर में आरआर महज 130 रन ही अपनी झोली मेें बटोर सकीं। ऐसे में गजरात टाइटंस को अपने लक्ष्य को पाने के लिए 131 रनों की दरकार थी, जिसे टीम ने महज 18.1 ओवर में हासिल कर लिया है और इस तरह से गुजरात आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।


हालांकि, शुरुआत राजस्थान की कुछ रोमांचक जरूर दिखी थी, लेकिन अफसोस आगे चलकर टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं। आरआर के सालामी बल्लेबाज रहे यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। वहीं, विरोधी टीम के यश दयाल ने इस जोड़ी को पवेलियन भेज दिया।

हालांकि, जोश बटलर कुछ वक्त तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन अफसोस उनका बल्ला भी कुछ खास जोहर दिखा पाने में कामयाब नहीं रहा। 35 गेंदों में सिर्फ और सिर्फ 39 रन बनाकर मैदान से रूखसत हो लिए। वहीं, संजू सैमसन से उम्मीदें तो बहुत थी, लेकिन उन्होंने इन उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे 11 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर कल्टी मार लिए। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि गुजरात टाइटंस आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

वहीं, खबर है कि राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं है। गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन को अल्जारी जोसेफ की जगह मौका दिया गया है।

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती को ध्वस्त किया. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प जंग होने की उम्मीद है. राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है. वहीं  गुजरात टाइन्स की बात करें तो फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान एवं बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा का डंका बजवाया है।

रणवीर सिंह ने परफॉर्म करना शुरू कर दिया है. रणवीर ने 83 मूवी के गाने पर जबरदस्त डांस किया है. इसके बाद रणवीर ने  ‘Ainwanyi Ainway’, राम जी की चाल देखो.. जैसे सॉन्ग पर भी डांस परफॉर्मेंस दिया है. रणवीर के परफॉर्मेंस पर पूरा स्टेडियम झूम उठा है.

रणवीर सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “हार्दिक पंड्या अच्छे दोस्त हैं. मैं चाहता हूं कि गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में अच्छा प्रदर्शन करें. हालांकि, अगर राजस्थान रॉयल्स जीत जाती है, तो यह शेन वॉर्न के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी, मैं आज रात 50-50 हूं.

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है. रवि शास्त्री सेरेमनी के प्रजेंटर हैं. स्टेज पर दोनों टीमों के कप्तान, बीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत अन्य गणमान्य लोगों को बुलाया गया है.

एआर रहमान ने अपने फेमस गाने मां तुझे सलाम… वंदे मातरम् गाकर माहौल को शानदार बना दिया है. रहमान के साथ मोहित चौहान, नीति मोहन भी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. अब मुकाबला..मुकाबला पर ये स्टार्स डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.