newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG ODI: निर्णायक मैच में गेंद व बल्ले से कमाल करने वाले हार्दिक ने बनाया ये अजब-गजब रिकार्ड

IND vs ENG ODI: भारत-इंग्लैंड के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर अपने करियर की सबसे बढ़िया गेंदबाजी की। इसके बाद बल्ले से भी हार्दिक ने अहम योगदान दिया। उन्होंने भारत की शुरूआती पारी के लड़खड़ाने के बावजूद मैच में 71 रनों की पारी खेल कर टीम को हार के मुंह से बचाया।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला बीते रविवार 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। इस मैच में भारत की टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में जीत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां पंत ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली तो वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और बल्लेबाजी में 71 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के साथ एक अनोखा रिकार्ड भी अपने नाम किया।


ये है हार्दिक पांड्या का नया रिकार्ड 

भारत-इंग्लैंड के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर अपने करियर की सबसे बढ़िया गेंदबाजी की। इसके बाद बल्ले से भी हार्दिक ने अहम योगदान दिया। उन्होंने भारत की शुरूआती पारी के लड़खड़ाने के बावजूद मैच में 71 रनों की पारी खेल कर टीम को हार के मुंह से बचाया। फाइनल मैच में 4 विकेट लेकर व 71 रन बना कर हार्दिक ने युवराज का रिकार्ड तोड़ दिया है। इसके बाद वो भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एशिया से बाहर एक ही वनडे मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक भी लगाया हो।

indian team

जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या करीब एक साल के बाद वनडे टीम में वापसी करते नजर आए हैं। फाइनल मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की अहम भूमिका रही। उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर इंग्लैंड के 4 अहम बल्लेबाजों को आउट किया। ये हार्दिक के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।