newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Woman Cricket: वनडे में 100 मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत, मिताली के नाम भी रिकॉर्ड

Indian Woman Cricket: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दो रिकॉर्ड बनाए। साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही मिताली सबसे लंबे वक्त (21 साल 254 दिन) तक खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है।

लखनऊ। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दो रिकॉर्ड बनाए। साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही मिताली सबसे लंबे वक्त (21 साल 254 दिन) तक खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है।

mithali raj 1

हरनमप्रीत कौर 100 वनडे मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत साथ ही 100 वनडे और टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। 31 साल की हरमनप्रीत ने अपने करियर में अब तक 39.45 की औसत से 2412 रन बनाए हैं।

इसमें उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक है। वनडे में नाबाद 171 उनका सर्वोच्च स्कोर है, जोकि उन्होंने 2017 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर बनाया था।

हरमनप्रीत भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान भी है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 26.98 की औसत से 114 मैचों में 2186 रन बनाए हैं।

harmanpreet kaur

मिताली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनका वनडे करियर 22 साल, 91 दिन का रहा है। मिताली ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है। जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल, 184 दिन का रहा।

मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं। उनके बाद 100+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।

mithali raj

मिताली ने अब तक वनडे में 50.64 की औसत से 6938 रन बनाए हैं। वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने 7 शतक और 54 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अब तक 34.95 की औसत से 2412 रन बनाए। इस दौरान 3 सेंचुरी और 11 फिफ्टी भी लगाईं। हरमन तीसरी भारतीय टॉप स्कोरर हैं। दूसरे नंबर पर अंजुम हैं। उनके नाम 127 वनडे में 31.38 की औसत से 2856 रन दर्ज हैं।