newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2020: हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया, हार के बाद आया पंजाब के कप्तान का बयान

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए आईपीएल-13 (IPL-13) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 69 रनों से हरा दिया।

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए आईपीएल-13 (IPL-13) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 69 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 201 रन बनाए। पंजाब 16.5 ओवरों में 132 रनों पर ही ढेर हो गई।

Kings XI Punjab beat Rajasthan Royals

हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 97 रनों की अपनी पारी में सिर्फ 55 गेंदों का सामना कर सात चौके और छह छक्के मारे। कप्तान डेविड वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

punjab rajasthan2

पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। पूरन ने 37 गेंदों पर 77 रन बनाए और पांच चौकों के अलावा सात छक्के मारे।

हार के बाद बोले पंजाब के कप्तान

सनराइजर्स हैदरबाद के हाथों गुरुवार को मिली 69 रनों की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि यह उन दिनों में से था जब टीम के खिलाड़ी जितने भी शॉट्स हवा में मार रहे थे सभी फील्डरों के हाथ में जा रहे थे। हैदराबाद ने पंजाब को 202 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके सामने पंजाब 132 रन ही बना सकी और 69 रनों से मैच हार गई।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, जब हमने पावर प्ले में विकेट खो दिए थे, तब यह मुश्किल हो गया था, खासकर तब जब हम छह बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हों। मयंक का रन आउट होना अच्छी शुरुआत नहीं थी। यह उन दिनों में से एक दिन था जब हम जो भी शॉट्स हवा में खेल रहे थे सभी फिल्डरों के हाथों में जा रहे थे। राहुल ने हालांकि डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है जिन्होंने हैदराबाद को कम से कम 15-20 रन कम बनाने दिए।