newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prize Money: ICC T20 वर्ल्ड कप या फीफा विश्व कप, जानिए प्राइज मनी के मामले में कौन सा टूर्नामेंट है आगे

Prize Money: वैसे तो ICC T20 वर्ल्ड कप और फीफा विश्व कप दोनों के लिए देश-दुनिया के लोगों में क्रेज रहता है लेकिन अगर इन टूर्नामेंट की प्राइज मनी पर नजर डालें तो इनमें आपको जमीन-आसमान का फर्क देखने को मिलेगा। चलिए आपको अपनी इस खबर में बताते हैं दोनों (ICC T20 वर्ल्ड कप और फीफा विश्व कप) के प्राइज मनी क्या है और इसमें कितना अंतर है…

नई दिल्ली। ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की 16 तारीख को पहला मैच राउंड 1 का श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल 16 नवंबर को होना है। इधर फीफा विश्व कप के शुरू होने में भी अब कुछ ही वक्त बचा है। अगले महीने 20 नवंबर से इस वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी रही है जो कि 18 दिसंबर तक चलेगा। वैसे तो ICC T20 वर्ल्ड कप और फीफा विश्व कप दोनों के लिए देश-दुनिया के लोगों में क्रेज रहता है लेकिन अगर इन टूर्नामेंट की प्राइज मनी पर नजर डालें तो इनमें आपको जमीन-आसमान का फर्क देखने को मिलेगा। चलिए आपको अपनी इस खबर में बताते हैं दोनों (ICC T20 वर्ल्ड कप और फीफा विश्व कप) के प्राइज मनी क्या है और इसमें कितना अंतर है…

फीफा विश्व कप

सबसे पहले बात करें फीफा विश्व कप की तो इस बार टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। अब बात करें इसके फीफा के कुल इनामी राशि की तो ये 440 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए के मुताबिक करीब 3585 करोड़ रुपये। इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे यानी की करीब 342 करोड़ रुपये। पिछली बार हुए विश्व कप से इस बार चार मिलियन डॉलर ये अधिक है। वहीं, जो दूसरे नंबर पर मुकाबले में रहेगी (उपविजेता टीम) उन्हें 244 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

आईसीसी टी20 विश्व कप

आईसीसी टी20 विश्व कप की बात करें तो इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में जो टीम हारेगी उन्हें 800,000 डॉलर, भारतीय रुपए में बताएं तो 6.52 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपए में करीब 45.68 करोड़ रुपये है।

आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले फीफा चैंपियन को अधिक

इस तरह से देखा जाए तो फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम को टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम से 26 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। फीफा विश्व कप कुल इनामी राशि की तो ये 440 मिलियन डॉलर है और आईसीसी टी20 विश्व कप की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर है। इनमें 3539.32 करोड़ रुपये का अंतर है। सीधे शब्दों में आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 23 में से हर एक टीम को 1.5 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। जबकि टी20 विश्व कप में जो टीम जीतेगी उन्हें केवल 1.6 करोड़ रुपये मिलेंगे।