ICC ने शोएब अख्तर को किया ट्रोल, खिलाड़ी ने वीडियो शेयर कर दिया मजेदार जवाब

आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को बाउंसर से आउट करने वाले शोएब अख्तर के कमेंट पर उन्हें ट्रोल किया था। जिसपर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर पलटवार किया है।

Avatar Written by: May 14, 2020 12:23 pm
shoaib akhtar on shewag

नई दिल्ली। आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को बाउंसर से आउट करने वाले शोएब अख्तर के कमेंट पर उन्हें ट्रोल किया था। जिसपर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर पलटवार किया है।

shoaib akhtar on shewag

अख्तर को आईसीसी की यह ट्रोलिंग पसंद नहीं आई। उन्होंने आईसीसी को जवाब देते हुए दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने आईसीसी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और आईसीसी को ट्रोलिंग का जवाब दिया।

ICC

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें पूछा था कि किस पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर के बीच फैन्स बैट और बॉल की जंग देखना चाहेंगे। उसमें एक ऑप्शन स्टीव स्मिथ और शोएब अख्तर के बीच का भी था। ईएसपीएन क्रिकइंफो के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने ट्वीट किया था , “आज भी, तीन खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं।”

शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर आईसीसी ने भी शोएब अख्तर को जबरदस्त ट्रोल कर दिया है। आईसीसी ने शोएब अख्तर के इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे थे। पूर्व पेसर को आईसीसी की यह ट्रोलिंग पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

मजेदार वीडियो शेयर कर लिया बदला

इसके बाद शोएब अख्तर ने आईसीसी को जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अख्तर की खतरनाक यॉर्कर और बाउंसर नजर आ रही है, जो कभी बल्लेबाज के सिर पर लगती है तो कभी सीधे विकेट उड़ा देती है।

इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने कैप्शन में लिखा, ”डियर आईसीसी, एक नया मीम और इमोजी ढूंढो। माफ कीजिएगा मुझे कोई मीम या इमोजी नहीं मिला हां यह कुछ पुराने वीडियो जरूर मिले।”