newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: घर बैठे बिल्कुल फ्री में देखना है आईपीएल 2023, तो बस करना होगा ये काम

IPL 2023: दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं और अपनी पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। मुकाबले में उतरने जा रही गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। तो वहीं, कैप्टन कूल और थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे।

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज 31 मार्च 2023 का दिन बेहद खास है। वो इसलिए क्योंकि आज ही के दिन से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है। इस आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं और अपनी पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। मुकाबले में उतरने जा रही गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। तो वहीं, कैप्टन कूल और थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे।

खास होने वाला है मुकाबला

दोनों के बीच होने जा रहा आज का ये मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या, अपनी विरोधी टीम के कप्तान धोनी के फैन हैं। हार्दिक पांड्या खुद ये कह चुके हैं कि धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे उन्हें इंस्पिरेशन मिलती है। ऐसे में अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या कैसे अपने इंस्पिरेशन (महेंद्र सिंह धोनी) की टीम के खिलाफ मैदान में प्रदर्शन करते हैं।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहे आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले को आप अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं। मैच से पहले 7 बजे टॉस होगा जिसमें फैसला होगा कि कौन सी टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो कि स्टेडियम नहीं जा सकते और किसी सबस्क्रिपशन को खरीद कर पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते तो हम आपके लिए एक काम की खबर लाए हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहां फ्री में इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

ipl logo

यहां देखें फ्री में लाइव मैच

अगर आप फ्री में बिना पैसा खर्च किए मैच देखना चाहते हैं तो आपको बस मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप में आप फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले देख पाएंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग जियो सब्सक्राइबर नहीं है वो भी जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन कर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।