newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय टीम के स्क्वायड में अहम बदलाव, चोटिल होने के बाद कुछ नए खिलाड़ियों के मिला इंग्लैंड दौरे का टिकट

squad of the Indian team: ऋषभ पंत कोरोना वायरस को हराकर टीम में शामिल हो चुके हैं। वो टेस्ट सीरीज़ के लिए बिलकुल फिट हैं। जबकि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, बॉलिंग कोच बी. अरुण और ए. ईश्वरन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

नई दिल्ली। 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं। दरअसल, तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड बुलाया गया है।

सोमवार को बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक जानकारी में ये बताया गया कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, तेज़ गेंदबाज आवेश खान और ओपनर शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। एक ओर जहां वाशिंगटन सुंदर के सीधे हाथ की उंगली में चोट आई है तो वहीं आवेश खान का बाया अंगूठा चोटिल हुआ है। शुभमन गिल बाएं पैर में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं। अब इस चोटिल हुए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के लिए रवाना किया जा रहा है। रिप्लेसमेंट के लिए जिन खिलाड़ियों को भेजा जा रहा है वो अभी श्रीलंका में टी-20 सीरीज़ खेल रहे हैं।

इनके अलावा ऋषभ पंत कोरोना वायरस को हराकर टीम में शामिल हो चुके हैं। वो टेस्ट सीरीज़ के लिए बिलकुल फिट हैं। जबकि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, बॉलिंग कोच बी. अरुण और ए. ईश्वरन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।