newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर दिया भारतवासियों को दिवाली का तोहफा, लहराया जीत का पताका

Ind Vs Pak Live T20 World Cup 2022:   भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है, तो वहींं पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया है। अब ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। 

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका सिर्फ हमें और आपको ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को इंतजार था। जी हां…बिल्कुल  सही समझ रहे हैं आप…हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 में हुई भिड़ंत का। आज यानी की शनिवार को चटाक भरे धूप में दोनों ही टीमों के बीच मेलबर्न के मैदान में भिड़ंत हुई थी। मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का  न्योता दिया। जिसके बाद एक-एक करके पाकिस्तान के विकेट मानो ताश के पत्ते की तरह भरभराकर गिरते चले गए। जैसे-तैजे पाकिस्तानी गेंदबाज 159 रन बना पाई और भारतीय टीम के पास 160 रन का लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने शुरुआती दुश्वारियों को मात देकर बेहद ही आसानी से पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाकर भारतवासियों को दिवाली का तोहफा दे दिया।

भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो गया था। जब दो बॉल में दो भारतीय टीम को दो रनों की दरकार थी। फिर पाकिस्तान की तरफ से एक वाइड बॉल फेंकी गई , जिससे भारत की राह और आसान हो गई और अब  इंडियन टीम को जीत के लिए मात्र एक रन की दरकार थी, जिसे विराट ने बड़ी ही आसानी से बनाकर सवा सो करोड़ भारतवासियों को  जीत के रूप  में दीवाली का तोहफा दिया।

भारत का स्कोर 100 के पार

भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। भारत टीम 112 रन बना चुकी है।  विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम को यहां तक लेकर आई। उधर, विराट कोहली अपना पचासा पूरा कर चुके हैं।

हार्दिक और विराट का पचासा हुआ पूरा 

हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। 13 ओवर में भारत ने चार विकेट पर 83 रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या 29 और विराट कोहली 28 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

अक्षर पटेल भी हुए आउट 

अक्षर पटेल  भारतीय टीम की झोली में मात्र 2 रनों का ही योगदान दे पाए। भारत का स्कोर- 6.3 ओवर के बाद चार विकेट पर 32 रन है। विराट कोहली 5 और हार्दिक पंड्या एक रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

सूर्य कुमार यादव भी हुए आउट

भारतीय टीम की उम्मीद बनकर आए सूर्यकुमार यादव भी मैदान में टिक नहीं पाए। उन्हें हारिस राउफ ने आउट कराया। उन्हें 10 बॉल में 15 रन बनाए।

रोहित शर्मा भी हुए आउट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हुए आउट। रोहित को हारिस रऊफ ने इफ्तिखार अहमद ने कैच आउट कराया. रोहित ने सात बॉल का सामना करते हुए चार रन बनाए। भारत का स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 17 रन है।

पवेलियन लौटे के एल राहुल 

केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विफल साबित हुए। राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। राहुल ने महज चार रन बनाए। भारत का स्कोर- 8/1। रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं। भारत का स्कोर- 10/1।

भारत की बैटिंग शुरू 

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन आफरीदी ने फेंका जिसमें पांच रन आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान तीन और केएल राहुल ने दो रन जोड़े।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है और खुद गेंदबाजी का फैसला किया है।

पवेलियन लौटे बाबर 

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने चटका दिया है।  अर्शदीप ने उऩ्हें पवेलियन भेजकर भारत के हाथ में बड़ी सफलता दिलाई। ध्यान रहे कि पाकिस्तान  की तरफ से पारी का आगाज करने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम आए थे, लेकिन अर्शदीप ने बाबर को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है।

रिजवान हुए आउट 

पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका लगा है। अर्शदीप ने बा्बर के बाद रिजवान का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है।

पावर प्ले में मात्र 32 रन 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी दुर्गति से परिपूर्ण रही। बाबर आजम तो खाता भी  नहीं खोल पाए। रिजवान जैसे तैसे क्रिज पर टिके थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी अपनी धाकड़ गेंदबाजी से चलता कर दिया है। मुद्दा बिल्कुल साफ है कि अगर ऐसा ही रहा तो भारतीय टीम को विजयी पताका फहराने से दुुनिया की कोई महाशक्ति नहीं रोक सकती है। खैर, मुद्दे पर आते हैं और मुद्दा यह है कि पहले पावर प्ले की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी टीम अपनी झोली में मात्र 32 रन बटोर पाई है। अर्शदीप ने विरोधी टीम की लंका लगा रखी है।

बाबर के बाद शमी ने तोड़ी पाक की कमर

अर्शदीप के बाद मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लंका लगाई। ध्यान रहे कि पाकिस्तानी टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे इफ्तिखार अहमद को शमी ने चलता कर दिया। बात दें कि इफ्तिखार अहमद एलपीडब्लू के पचड़े में फंसकर आ अब लौट चले कि तर्ज पर पवेलियन ही लौट गए। इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।

पाकिस्तान के गिरे 4 विकेट

भारतीय टीम को एक और सफलता हासिल हुई है। शादाब खान पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शादाब को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 98 रन है। शान मसूद 30 और हैदर अली दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान को पांचवा झटका

पाकिस्तान को पांचवां झटका लग चुका है। हैदर अली दो रन बनाकर आउट हो गए हैं। हैदर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादल के हाथों कैच आउट कराया।  14.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 101 रन है। शान मसूद 31 और मोहम्मद नवाज एक रन पर हैं।

पाकिस्तान को लगा छठा झटका 

अब मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए हैं। नवाज को हार्दिक पंड्या ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया।

आसिफ अली भी चले पवेलियन 

आसिफ अली भी आउट हो गए तो इस तरह से अब तक पाकिस्तान के सात विकेट गिर चुके हैं। मेलबर्न में पाकिस्तान को जमकर बैंड रही है।

भारत को मिला 160 रनों का टारगेट

पाकिस्तान की  तरफ से  मेलबर्न के मैदान में भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य मिला है। ध्यान रहे कि पाकिस्तानी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन पर ही सिमट गई।  पाकिस्तानी टीम का शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा।