newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL 2nd T-20i: रोहित की कप्तानी में लगातार दूसरी बार सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम!

IND vs SL 2nd T-20i: लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करके पहले ही बढ़त बना ली है, और आज जीत दर्ज करने के साथ ही वह सीरीज भी कब्जा लेगी। यदि ऐसा होता है तो रोहित की कप्तानी में टीम एक पखवाड़े के अंदर ही दो सीरीज जीतने का करिश्मा करेगी।

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यानी शनिवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करके पहले ही बढ़त बना ली है, और आज जीत दर्ज करने के साथ ही वह सीरीज भी कब्जा लेगी। यदि ऐसा होता है तो रोहित की कप्तानी में टीम एक पखवाड़े के अंदर ही दो सीरीज जीतने का करिश्मा करेगी। फिलहाल श्रीलंका की टीम को देखते हुए यह कहीं से भी मुश्किल नहीं लग रहा है। लेकिन अगर मेहमान टीम आज अच्छा खेल दिखाती है और जीत दर्ज करती है, तो निश्चय ही यह सीरीज एक दिलचस्प मोड़ लेगी, और अंतिम मैच रोमांचक होने की संभावना होगी। भारत के तरफ से पहले मैच में ईशान किशन ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की थी, और 89 रन बनाए थे, निश्चय ही उनके कॉन्फिडेंस को बल मिला होगा। ईशान में वह हुनर दिखता है कि वे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। श्रीलंका के तरफ से दिनेश चांडिमल और दो-तीन खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो टीम अनुभवहीन नजर आती है। हालांकि खड्गधारियों के खेल से सभी वाकिफ हैं, वे कभी भी पलटवार करने की क्षमता रखते हैं।

hpca

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की एचपीसीए स्टेडियम की पिच काफी बॉलिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां तेज और स्पिन दोनों ही कैटगरी के गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती है। बल्लेबाजों को पिच पर क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है, उसके बाद वे बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं।

rohit ishan

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

रोहित शर्मा, ईशान किशन, हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

ईशान किशन. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, चरिथ असलांका, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, दाशुन शनाका, चमिका करूणारत्ने, भुवनेश्वर कुमार, दुष्मंथा चमीरा, हर्षल पटेल