newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM 1st ODI Live Scores: पहले मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्बे को हराया, शिखर धवन और गिल की बल्लेबाजी के आगे पस्त हुआ मेजबान

IND vs ZIM: बता दें कि इस सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनजे सीरीज का आगाज हो चुका है। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत-जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच ऐतिहासिक हरारे स्टेडियम में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है तो वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की कप्तानी का जिम्मा रेगिस चकाब्वा संभाल रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इस साल होने वाले एशिया कप और टी-20 के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। तो आइए अब आपको इस मैच के लाइव हालात बताते हैं।

भारत ने जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में हराया

भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को हरा दिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने इस मैच में विरोधी टीम को कभी भी मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। 189 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में एक तरफ जहां शिखर धवन ने 81  रन बनाए, तो वहीं, दूसरी तरफ युवा ओपनर बल्लेबाज शुभनम गिल ने 82 रन बनाकर

गब्बर ने बनाए 50 रन 

ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने रनों का पीछा करते हुए फिप्टी लगा दी है। उन्होंने 76 गेंदों में शानदार 50 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है। इस वक्त टीम का स्कोर 106 रन है और अभी तक दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभनम गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

शिखर और गिल ने की शानदार ओपनिंग

जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार होती हुई दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां धवन 39 रन पर तो वहीं, दूसरी तरफ शुभनम गिल 26 रन पर क्रीज में मौजूद हैं। अभी भारतीय टीम का स्कोर 81 रन पर 0 विकेट है।

189 पर ढेर हुई जिम्बाब्वे

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 10 विकेट खोकर 189 रन पर ढेर हो गई है। अब भारत को पहले वनडे में जीत के लिए 190 रनों की जरूरत होगी।

चकाब्वा को अक्षर ने किया बोल्ड

भारत को इस मैच की सातवीं सफलता मिल गई है। भारतीय स्पिन गेदंबाद अक्षर पटेल ने रेजिस चकाब्वा को 35 रन पर आउट कर दिया है। इस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 107 रन पर 7 विकेट है।

हल्के में आउट हुए सिंकदर रजा- 18 Aug, 02.41

जिम्बाब्वे टीम में बल्लेबाजी की जान कहे जाने वाले सिकंदर रजा भारत के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए हैं। उनको भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। स्पिप में शिखर धवन ने रजा का कैच लपका। इस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 88-6 है।

सिराज ने दिया तीसरा झटका- 18 Aug, 01.44

तेज गेंदबाद सिराज ने सीन विल्लियम्स को आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दे दिया है। 31 रन पर जिम्बाब्वे ने तीन विकेट खो दिए हैं।

दूसरा विकेट गिरा- 18, Aug- 01.35

जिम्बाब्वे को 26 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। इस बार भी दीपक चाहर ने तड़िवनाशे मारुमानी को आउट कर दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 22 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए।

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे को दिया पहला झटका- 18, Aug- 01.26 pm

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करके विरोधी टीम जिम्बाब्वे को पहला झटका दे दिया है। उन्होंने इनोसेंट काइला को आउट कर दिया है।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन 

तड़िवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइयाष शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायल बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभनम गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा