newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy: पाकिस्तान का दौरा कर सकती है भारतीय क्रिकेट टीम, चैंपियंस टॉफ्री का होना है आयोजन

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के संबंध सही नहीं हैं। ये ही कारण है कि भारत पिछले ने 8 सालों से भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (ICC) ने पुरुष क्रिकेट के आने वाले सालों के चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 2023 से 2027 के बीच होने वाली 12 देशों के की क्रिकेट का शेड्यूल जारी किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से जारी किए गई इस सूची में फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार अगले चरण में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 777 अंतरराष्ट्रीय मुकालबे के टीमें आपस में भिड़ंत करती हुई दिखाई देंगी। इनमें से 173 टेस्ट मैच, 281 वनडे मैच और 323 टी-20 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी हो रही है। इसकी वजह साफ है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के संबंध सही नहीं हैं। ये ही कारण है कि भारत पिछले ने 8 सालों से भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, लेकिन अब भारत साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाली सीरीज के भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं, फिलहाल इसको लेकरअभी संशय बना हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान 

बता दें कि आईसीसी ने जो अगले सालों में होने वाले मैचों का जिक्र किया है, उसमें कुल पांच बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। इसकी शुरुआत आने वाले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप से होगी। इस साल वर्ल्ड कप के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इसमें पाकिस्तान के लिहाज से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। इसका आयोजन 2025 मे होना है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि भारत को भी पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा। वैसे पिछले आठ सालों से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आमतौर पर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन अब देखना होगा कि आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट में ये दोनों देश एक-दूसरे का दौरा करते हैं या नहीं।