newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Achinta Sheuli Wins Gold: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों का जलवा, अब अचिंता शेउली ने डाला देश की झोली में गोल्ड

Achinta Sheuli Wins Gold: शनिवार को ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसके बाद बिंद्यारानी देवी ने भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया। वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने मुकाबले में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इसके बाद सफर गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 269 किलोग्राम भार उठाकर गुरुराजा पुजारी ने ये मेडल जीता था।

नई दिल्ली। बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुरुआत से ही बेहतर बना हुआ है। बीते शुक्रवार से ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत हुई है और भारत  इसमें अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। शनिवार को ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसके बाद बिंद्यारानी देवी ने भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया। वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने मुकाबले में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इसके बाद सफर गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 269 किलोग्राम भार उठाकर गुरुराजा पुजारी ने ये मेडल जीता था। तो वहीं, इनके बाद 19 साल के जेरेमी ने वेटलिंफ्टिंग में इतिहास रचा। जेरेमी ने मीराबाई चानू के बाद देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।

Achinta Sheuli Wins Gold..

इन सब के बीच भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी कॉमनवेल्थ गेम्स से निकलकर सामने आई है। दरअसल, अब भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल कर दिया है। वेलटिफ्टिंग में अचिंता शेउली ने313 किलोग्राम का भार उठाकर एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है। इसके साथ ही अब 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को अब तक छह मेडल मिल चुके हैं खास बात तो ये है कि सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं।

आपको बता दें, भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने वेलटिफ्टिंग में 313 किलोग्राम का भार उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। अपने पहले स्नैच राउंड में अचिंता ने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया। वहीं, अपनी दूसरी लिफ्ट में अचिंता शेउली ने 139 किलोग्राम का भार उठाया। तीसरे लिफ्ट में अचिंता ने 143 किलोग्राम का भार उठाया।

Achinta Sheuli Wins Gold...

मलेशिया के मोहम्मद से था मुकाबला

क्लीन एंड जर्क में अचिंता का मुकाबला मलेशिया के मोहम्मद से था। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि क्लीन एंड जर्क के पहले अटैम्प्ट में अचिंता 170 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाए थे। इसके बाद दूसरे अटैम्प्ट में अचिंता ने 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट कर लिया। इसी लिफ्ट के साथ ही उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल भारत के नाम कर लिया। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये तीसरा गोल्ड है जो कि अचिंता ने जीता है।