newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 2.0 : अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल 2020 पोस्टपोन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी की वजह से आईपीएल 2020 भी स्थगित कर दिया गया।

IPL 2020

आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है, जिसकी पुष्टि फ्रेंचाइजियों ने कर दी है। हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर आधिकारिक रूप से कोई ऐलान अभी तक नहीं किया है।

no ipl

आइएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए आइपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजियों को भी दे दी गई है।

बोर्ड के अधिकारी ने कहा है, “हमें महामारी से लड़ना है और अब कोई विकल्प है भी नहीं। ये असाधारण समय है। हम इस समय क्रिकेट और आइपीएल के बारे में बात नहीं कर सकते। इसलिए इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है और फ्रेंचाइजी को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।”

वहीं, जब आईपीएल की फ्रेंचाइजियों से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी कि आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने कहा है, “हां, बसीसीआई ने हमें जानकारी दे दी है और कहा मौजूदा स्थिति में हम आईपीएल नहीं आयोजित करा सकते। आइए हम सबके अच्छे के लिए दुआ करें और उम्मीद है कि आइपीएल साल के अंत में भी हो सकता है जब चीजें सामान्य हो जाएं।”