IPL 2020: सुरेश रैना पर भड़के CSK के मालिक श्रीनिवासन, किए बड़े खुलासे

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यूएई (UAE) में 19 सितंबर से खेला जाना है। इससे पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की टीम में विवाद की खबरें सामने आ रही हैं।

Avatar Written by: August 31, 2020 1:30 pm
suresh raina shrinivasana

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यूएई (UAE) में 19 सितंबर से खेला जाना है। इससे पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की टीम में विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के अचानक स्वदेश लौट आने से सभी हैरान रह गए थे। इसके साथ ही अटकलों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि अब अटकलों पर कुछ हद तक विराम लगता नजर आ रहा है। साथ ही कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

suresh raina

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने सुरेश रैना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से आईपीएल 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। खराब कमरे को लेकर महेंद्र सिंह धोनी से रैना का विवाद होने की बात भी सामने आ रही है।

dhoni raina

बता दें कि आईपीएल में खेलने के लिए आठ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। इन सभी ने कोरोना को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद अभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना के दो दिन पहले अचानक स्वदेश लौटने की घटना ने सभी हैरान कर दिया था।

suresh raina

इस मामले को लेकर श्रीनिवासन ने बयान में कहा है कि होटल रूम को लेकर रैना और टीम के कप्तान एमएस धोनी के बीच विवाद हुआ। कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर रैना को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया। श्रीनिवासन ने यहां तक कहा कि उनके सिर सफलता चढ़ गई है।