तो अब सुरेश रैना करेंगे वापसी और खेलेंगे IPL? मामले में आया नया Twist

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऐसा संकेत दिए है की वह दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में वापसी कर सकते हैं। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Former Wicketkeeper Deep Dasgupta) को भी भरोसा है कि रैना की आईपीएल (IPL) में वापसी हो सकती है।

Avatar Written by: September 6, 2020 10:32 am
sresh raina

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) से ठीक पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। फिर उन्होंने यूएई (UAE) में होने वाले टूर्नामेंट मे ना खेलने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। उनका कहना था कि वो निजी कारणों की वजह से भारत लौट आए। ऐसे में अब अब उन्होंने खुद ऐसा संकेत दिए है की वह दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में वापसी कर सकते हैं।

रैना की जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं

इस पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता को भी भरोसा है कि रैना की आईपीएल में वापसी हो सकती है। चेन्नई की टीम की तरफ से अब तक सुरेश रैना की जगह किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई की टीम के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद ही रैना ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने खुद बताया था कि वह परिवार की सुरक्षा की वजह से भारत लौट आए। उनका साफ कहना था कि 12 करोड़ की रकम को छोड़ना बड़ा फैसला होता है लेकिन बच्चों की बेहतरीन को ध्यान में रखते हुए उनके यह फैसला लेना पड़ा।

suresh raina

रैना की वापसी पर दासगुप्ता ने कहा ये

दीप दासगुप्ता ने रैना की वापसी पर बात करते हुए कहा, “मुझे ऐसी लगता है कि सुरेश रैना दोबारा से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वह शायद शुरुआती कुछ मुकबालों में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनको नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन किया जाएगा लेकिन मुझे ऐसा यकीन है कि सुरेश वापसी करेंगे।”

suresh raina

सुरेश रैना ने भी अपनी वापसी के संकेत दिए

सुरेश रैना ने भी टूर्नामेंट में अपनी वापसी के संकेत दिए थे। उन्होंने एक अंग्रेजी क्रिकेट बेवसाइट से कहा था, “मैं क्वारंटाइन में भी यहां प्रैक्टिस कर रहा हूं, आप नहीं जानते कि मुझे दोबरा से भी कैंप में देख सकते हैं।”

Suresh Raina and MS Dhoni

गौरतलब है चेन्नई के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों से ही टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। भज्जी ने लिखा था कि परिवार के साथ ऐसे मुश्किल वक्त में रहना जरूरी है और उनके फैसले का सम्मान करने के लिए टीम मैनैजमेंट का शुक्रिया भी कहा था।