नई दिल्ली। एशिया कप के लिए अभी से खबरों का बाजार गर्म होने लगा है। 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारत समेत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। बता दें कि इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। अब इसके लिए पांच प्रमुख टीमों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अपनी-अपनी टीम का स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। एशिया कप में अभी से सबसे ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान के मैच की चर्चा हो रही है। इस पर ही पाकिस्तान के कुछ बड़बोले खिलाड़ी अपनी जवान से अनपड़ सोच का परिचय देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। वैसे तो पाकिस्तान सालों से विश्व कप के दौरान भारत का हाथों करारी हार सामना करता आ रहा है। लेकिन पिछले टी-20 में पाकिस्तान ने भारत को मात देने के बाद वहां के पूर्व खिलाड़ी अपने जाहिल सोच दिखाने पर ऊतारू हो गए।
शाहीन के बाहर होने से भारत को राहत- वकार यूनुस
एशिया कप 2022 करीब है और ऐसे में वहां के खिलाड़ियों की तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरु हो चुका है। बता दें कि एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही को जसप्रीत बुमराह व शाहीन अफरीदी के बाहर होने से एक बड़ा झटका लगा है। इस पर भारत तो किसी भी प्रकार की बात नहीं कर रहा है, लेकिन पड़ोसी देश के पूर्व कप्तान ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसके बाद चारों तरफ उनका मजाक बन रहा है। शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने भारत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, ‘शाहीन के बाहर होने के चोटिल होना भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी राहत है।’
बुमराह और हर्षल नहीं खेल रहे, ये दूसरी टीम के लिए राहत की बात
वकार यूनुस की इसी बात का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा- ‘दूसरी टीमों के लिए यह राहत की खबर है कि जसप्रीत बुमराह हर्षल पटेल इस बार एशिया कप नहीं खेल रहे हैं।’ इरफान पठान के ट्वीट करते हुए ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।