जसप्रीत बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, टीम इंडिया ने की शिकायत

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है।  इस बीच सिडनी में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक नया विवाद सामने आया है।

Avatar Written by: January 9, 2021 5:18 pm

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है।  इस बीच सिडनी में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय टिप्पणियां की गई हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि सिडनी टेस्ट के दौरान उसके दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर दर्शकों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं। जिसके बाद टीम इंडिया ने शिकायत दर्ज करवाई है।

bumrah and siraj

खबरों के मुताबिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे कुछ दर्शकों ने इन दोनों खिलाड़ियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए इनपर नस्लीय टिप्पणियां की। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी के पास इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी इस मुद्दे पर अंपायर पॉल रिफिल और पॉल विल्सन से बातचीत करते नजर आए।