Connect with us

खेल

India-Pakistan : जावेद मियांदाद के फिर बिगड़े बोल, बोले- पाकिस्तान से हारा भारत, तो मोदी गायब हो जाएंगे और…

India-Pakistan : जावेद मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान से भागने की भारत की पुरानी आदत है। यह कुछ भी नया नहीं है। मैं उन्हें अपने खेलने के दिनों से जानता हूं।’ एशिया कप 2023 कहां होता है और क्या पाकिस्तान की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से नाम वापस लेती है, इन सब सवालो के जवाब तो आने वाले समय में ही हासिल होंगे।

Published

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अक्सर BCCI को लेकर विवादास्पद बयानबाजी करता रहता है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी कई बार भारत की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही खिलाड़ी हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इतना ही नहीं जावेद मियांदाद ने दावा किया कि भारत को पाकिस्तान से हमेशा से डर लगता है। दरअसल बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान नहीं जाएंगे और ऐसे में एशिया कप को युनाइडेट अरब अमीरात (यूएई) शिफ्ट कर देना चाहिए। बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भले पाकिस्तान करे, लेकिन वेन्यू न्यूट्रल होना चाहिए। जिससे दोनों देशों के बोर्ड्स के मन की हो सके।

आपको बता दें कि इस पर पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत को करनी है। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जावेद मियांदाद के हवाले से लिखा, ‘भारत को पाकिस्तान से खेलने में क्यों डर लगता है? उन्हें पता है कि अगर भारत पाकिस्तान से हारा, तो नरेंद्र मोदी गायब हो जाएंगे, उनकी जनता उनको माफ नहीं करेगी।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कोच जावेद मियांदाद इतने पर नहीं रुके और आगे कहा, ‘भारत शारजाह से भाग गया, जब हम वहां जीतने लगे। वह हमने खेलना ही नहीं चाहता था। वहां की जनता अपने खिलाड़ियों के घरों में आग लगा देती थी, जब वह हमसे हार जाते थे। उनके गावस्कर समेत उनके खिलाड़ियों को हमने हार का भारी नुकसान उठाना पड़ता था।’ जावेद मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान से भागने की भारत की पुरानी आदत है। यह कुछ भी नया नहीं है। मैं उन्हें अपने खेलने के दिनों से जानता हूं।’ एशिया कप 2023 कहां होता है और क्या पाकिस्तान की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से नाम वापस लेती है, इन सब सवालो के जवाब तो आने वाले समय में ही हासिल होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement