newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, पहले मैच नहीं खेल पाएंगे जोस बटलर

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन इससे पहले ही उसे बहुत बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन इससे पहले ही उसे बहुत बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 13 में अपना पहला मैच 22 सितंबर को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ यहां खेलना है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचने के बाद इस समय अनिवार्य क्वारंटीन में हैं। बटलर को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना है।

jos buttler

बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, दुर्भाग्यश मैं, राजस्थान के लिए पहला मैच नहीं खेल पा रहा हूं क्योंकि मैं क्वारंटीन पीरियड पूरा करने जा रहा हूं। मैं अपने परिवार के साथ यहां हूं और रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां से बाहर निकालने की अनुमति दी है। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ सोशल मीडिय पर एक फोटो पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

See how Jos is getting on in quarantine and his thoughts on this year’s IPL #Hallabol

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) on

बटलर ने कहा, मैं अब तक उनसे नहीं मिला हूं, लेकिन मैं उत्साहित हूं कि वह टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 विश्व कप के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह सच में एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। मैं उनसे मिलने और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित हूं।

कभी पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करने वाले यशस्वी अंडर-19 विश्व कप 2020 में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे। 18 साल के यशस्वी को आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।