newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022 Auction: T-20 की नीलामी में K.L राहुल बने सबसे मंहगे खिलाड़ी, तो क्रिस गेल समेत इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IPL 2022 Auction: टी20 क्रिकेट जगत के बॉस क्रिस गेल का नाम BCCI द्वारा शेयर की गई रजिस्ट्रेशन लिस्ट में शामिल नहीं है इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल के 14 सीजन के बाद गेल ने इस साल लीग और आईपीएल नीलामी को छोड़ने का फैसला कर लिया है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को की जाएगी। नीलामी से पहले आईपीएल की दो नई टीमों, अहमदाबाद और लखनऊ को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया गया था जिसमें दोनों टीमों ने आधिकारिक तौर पर अपने तीन नए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बार नीलामी के लिए 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 270 कैप्ड और 312 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं लेकिन वहीं इस लिस्ट से कुछ बड़े नामों को शामिल नहीं किया गया हैं जिससे उनके फैन्स काफी हैरान हैं।

KRIS GAIL2

टी20 क्रिकेट जगत के बॉस क्रिस गेल का नाम BCCI द्वारा शेयर की गई रजिस्ट्रेशन लिस्ट में शामिल नहीं है इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल के 14 सीजन के बाद गेल ने इस साल लीग और आईपीएल नीलामी को छोड़ने का फैसला कर लिया है। जबकि गेल ने T-20 वर्ल्ड कप के बाद खुद घोषणा की थी कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। IPL सीरीज़ के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक नाम क्रिस गेल का भी है। उनके हिस्से में कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज हैं। गेल कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम के साथ खेल चुके हैं। गेल का नाम नीलामी लिस्ट में शामिल नहीं होने से उनके फैंस खासा नाराज हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

IPL में क्रिस गेल की भूमिका

मैच – 142

पारी – 141

रन – 4965

औसत – 39.72

स्ट्राइक रेट – 148.96

50s/100s – 31/6

4s/6s – 405/357

एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस गेल के अलावा मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के नाम भी इस नीलामी सूची से बाहर हैं।

IPL

गौरतलब है कि IPL ने ट्विटर पर जानकारी दी कि IPL 2022  मेगा ऑक्शन में इस बार करीब 1214 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। इनमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें से 49 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इन 49 खिलाड़ियों में 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना हैं जबकि विदेशियों में पैट कमिंस, एडम जम्पा, स्टीवन स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो हैं। अबकि बार नीलामी के लिए टीमों का बजट 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है।