IPL-2021 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम, BCCI को दी जानकारी!

Kings Xi Punjab: हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब का नाम पंजाब किंग्स(Punjab Kings) करने को लेकर किसी अधिकारी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Avatar Written by: February 15, 2021 9:07 pm
Preeti Zinta Punjab

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL के आगामी सीजन से पहले ही अपनी टीम का नाम बदल लिया है। इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि नाम बदलने की प्रक्रिया की डिटेल बीसीसीआई को दे दी गई है। बता दें कि शुरुआती आठ टीमों में से एक किंग्स इलेवन पंजाब अब इस साल नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी। गौरतलब है कि अब इस टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब नहीं बल्कि ‘पंजाब किंग्स’ कर दिया गया है। वहीं पुराना नाम किंग्स इलेवन पंजाब अब एक इतिहास के पन्नों में होगा। फिलहाल इसको लेकर जो खबरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक नाम बदलने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को दे दी है और इसकी मंजूरी भी मिल जाने की खबरें हैं।

Kings XI Punjab beat Rajasthan Royals

इसको लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसकी मानें तो मुंबई में टीम को भी रीलॉन्च करने का प्लान बनाया जा रहा है। वहीं इस प्रक्रिया को चेन्नई में होने वाली नीलामी से पहले किया जा सकता है। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब का नाम पंजाब किंग्स करने को लेकर किसी अधिकारी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Preeti zinta Punjab kings

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल के स्वामित्व वाली टीम है। यह टीम आईपीएल में अंडरपरफॉर्मिंग टीमों में से एक मानी जाती है, जिसके लीग इतिहास पर गौर करें तो 13 वर्षों में केवल एक बार ही यह टीम उपविजेता रही और एक बार इस टीम को तीसरे स्थान पर रहने का मौका मिला है।

KXIP Maxwell

वहीं माना जा रहा है कि इस बार पंजाब किंग्स की टीम में भी कुछ नए खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उनका खेल पिछली बार बेहद खराब रहा था, ऐसे में उन्हें टीम से इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। देखना होगा कि उनकी जगह पंजाब किंग्स में किसे शामिल किया जाता है।