newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2022: केएल राहुल बने लखनऊ के कप्तान, IPL सैलरी मामले में रोहित-विराट से निकले आगे

IPL Auction 2022: मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जबकि पिछले सीजन की बात करें तो उन्हें 15 करोड़ मिले थे। इसके अलावा आरसीबी की तरफ से विराट कोहली को फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये भुगतान करेगी।

नई दिल्ली। एंकर- किक्रेट का रोमांच आईपीएल में दर्शकों को खूब देखने को मिलता है तो वहीं इस खेल में खिलाड़ियों की भी बल्ले बल्ले हो जाती है।सबकी निगाह इस बात पर टिकी होती है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा होगा। वैसे तो IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 1,214 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों में 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी होंगे।आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। लेकिन इन सबके बीच सो सबसे बड़ी खबर है वो है भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर। के एल राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।दरअसल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं। केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान भी हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा अनकैप्‍ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी मार्कस स्‍टोइनिस को टीम से जोड़ा है। स्टोइनिस को 9.2 करोड़ जबकि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे।

वहीं बात करें अगर केएल राहुल की.. तो उनकी सैलरी रोहित और विराट से ज्यादा हो गई है। इस वजह से वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जबकि पिछले सीजन की बात करें तो उन्हें 15 करोड़ मिले थे। इसके अलावा आरसीबी की तरफ से विराट कोहली को फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये भुगतान करेगी। पिछले सीजन में उन्हें 17 करोड़ मिले थे। इसके अलावा आईपीएल 2022 के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में और कौन कौन नाम शामिल हुए हैं। ये भी जान लीजिए इस लिस्ट में।  चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है, वहीं आईपीएल की न्यू अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में देने का फैसला किया है। हार्दिक अहमदाबाद ने टीम का कप्तान भी बनाया है।

ipl 2020

अब ऐसा क्या हुआ जो केएल राहुल पर पैसों की बरसात हो गई…एक नजर इस पर भी..केएल राहुल आईपीएल में धुआंधार पारी खेलते आए हैं… उन्होंने आईपीएल के पिछले लगातार 4 सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाया है…. राहुल आईपीएल 2020 में 14 मैच में पांच अर्धशतक और एक शतक से 55.83 की औसत से 670 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे…. और उस सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम की….वहीं आईपीएल 2021 में भी केएल राहुल 626 रन के साथ तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे…