newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KL Rahul: बेहद खराब है केएल राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड, इसके बाद भी कैसे संभालेंगे टीम की कमान

IND vs ZIM: इस सीरीज में कई सिनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल को भारतीय युवा टीम के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे को शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरना होगा। 

नई दिल्ली। भारतीय टीम समेत पूरी दुनिया की टीमें इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट भी अपने खिलाड़ियों के उपर कई प्रयोग कर रहा है। ये ही वजह है कि वेस्टइंडीज सीरीज में भारत की युवा टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। इसके बाद भी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उनको ही कप्तान बनाया गया था लेकिन अचानक से ही टीम ने फैसला लेते हुए शिखर की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाकर सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। इस बदलाव के साथ ही टीम चयनकर्ताओं ने अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए। टीम मैनेजमेंट के लिए केएल राहुल मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा के बाद दूसरी पसंद हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आने वाली तारीख 18 अगस्त से शुरु होने वाली है। इस सीरीज में कई सिनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल को भारतीय युवा टीम के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे को शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरना होगा।

kl rahul 2

ऐसा है केएल राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड 

शिखर धवन से जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी छीन कर केएल राहुल को नया कप्तान बना दिया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि शिखर धवन की कप्तानी का रिकॉर्ड खराब है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शिखर धवन से बहुत ज्यादा खराब रिकॉर्ड केएल राहुल एक कप्तान के तौर पर है। केएल राहुल ने अब तक सिर्फ चार अंतराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। इन चार मैचों में से एक टेस्ट मैच जबकि तीन वनडे मैच शामिल हैं। राहुल ने अपनी वनडे कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की है और इन तीनों ही मैचों में केएल राहुल की कमान में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा यदि टेस्ट में कप्तान के तौर पर केएल राहुल की बात करें तो इसमें भी मैच में भी भारत को हार का सामना पड़ा था। इस हिसाब से केएल राहुल के कप्तान रहते हुए अभी तक भारत को एक भी मैच नहीं जिताया है।