newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का कैसा है रिकॉर्ड और कहां देख सकते हैं मैच

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। KKR की टीम को जहां पिछले मुकाबले में RCB के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स इसी टीम के खिलाफ 206 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने का बाद यहां पहुंची है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। KKR की टीम को जहां पिछले मुकाबले में RCB के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स इसी टीम के खिलाफ 206 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने का बाद यहां पहुंची है। आज के मुकाबले के लिए हरफनमौला आंद्रे रसेल ने जहां KKR की मुश्किलें बढ़ाई हुई है, वहीं पंजाब की टीम के लिए अच्छी खबर है कि कगिसो रबाडा अपना नियमित क्वारंटीन पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं और आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

बता दें, आंद्रे रसेल को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगई थी। मैच के बाद टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने रसेल की चोट की पुष्टी की थी। आज के मुकाबले में रसेल अगर चोटिल होने की वजह से बाहर बैठते हैं तो मोहम्मद नबी उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

कहां खेला जाएगा मैच?

शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं टाइव टेलीकास्ट?

इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।

कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग XI)

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (wk), आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स (संभावित प्लेइंग XI)

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (c), भानुका राजपक्षे (wk), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

अब तक IPL में KKR और PBKS की टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 19 बार कोलकाता जबकि 10 बार पंजाब ने बाजी मारी है।